News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि औद्योगिक अस्थान विकसित किए जाने के लिए बसुहार, चायल तथा औरैनी,सिराथू में भूमि चिन्हित किया गया है, शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सीएम उद्यमी युवा योजना के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में लम्बित ऋण आवेदनों की बैंकवार समीक्षा के दौरान ऋण आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को शीघ्र ऋण आवेदनो को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सीएम उद्यमी युवा योजना के ऋण आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रेषित ऋण आवेदनों को वापस मंगाकर अन्य बैंकों में प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 796 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिसमे से 676 प्रकरण निस्तारित हो चुके है तथा 30 प्रकरण विभिन्न विभाग के स्तर पर लम्बित है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को लम्बित प्रकरण समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पश्चिम शरीरा में शवदाह गृह की बाउण्ड्रीवाल एवं इंटरलाकिंग कराये जाने के प्ररकण पर बताया गया कि कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके साथ ही नगर पंचायत पश्चिम शरीरा में फुटपाथ का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बैठक में ओसा मण्डी परिसर के अन्दर धर्मकाटा लगाए जाने के प्रकरण पर कहा कि उनकी ओर से संबंधित को पत्र प्रेषित किया जाय।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों से मुख्य सड़कों पर से अतिक्रमण हटाए जाने की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटवाकर आगामी बैठक तक रेहड़ी/पटरी वालों को वेडिंग जोन चिन्हित करते हुए स्थान आवंटित कर व्यवस्थित करा दिया जाय। उन्होंने व्यापारियों से अतिक्रमण हटवाने के कार्य में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों के अनुरोध पर कहा कि जनपद में परिवहन विभाग की संचालित बसों की सूची प्राप्त कर व्यापारियों से समन्वय कर पुनः रूट/समय निर्धारित करने की कार्यवाही की जाएगी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी व अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा उद्यमीगण- प्रेमचंद चौधरी, अरुण केशरवानी, अरविन्द केशरवानी, पुष्पेंद्र केशरवानी व नीरज केशरवानी आदि उपस्थित रहे।