Breaking News in Primes

नैनी पुलिस टीम द्वारा अनैतिक देह व्यापार से सम्बन्धित 04 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता गिरफ्तार

0 68

News By- नितिन केसरवानी

कब्जे से 6,640/- रू0 नगद व जामा तलाशी से 06 मोबाइल फोन बरामद

प्रयागराज: थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अनैतिक देह व्यापार करने वाले अभियुक्तगण 1. अशोक कुमार शुक्ला पुत्र राजबहादुर शुक्ला नि0 ग्राम पचौखर थाना पहाडी जनपद चित्रकूट 2. आमिर पुत्र सगीर नि0 सौदत्त थाना परीक्षितगढ जनपद मेऱठ 3. इंगलेश कुमार पुत्र विजयशंकर पाण्डेय नि0 ग्राम व पोस्ट अयोध्या थाना कोराव जनपद प्रयागराज 4. संतोष कुमार पुत्र स्व0 पंचईराम निवासी ग्राम कठौली मेजा रोड थाना मेजा जनपद प्रयागराज 5. कंचन देवी पत्नी राहुल कुमार नि0 महेन्द्रपुर थाना महेन्द्रपुर जनपद बेगुसराय बिहार 6. शोभारानी मण्डल उर्फ सपना पत्नी मनोज मण्डल नि0 रानाघाट थाना रानाघाट जनपद नदिया प्रांत पश्चिम बंगाल को ए0डी0ए कॉलोनी थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 6,640/- रू0 नगद व जामा तलाशी से 06 मोबाइल फोन (अभियुक्तगण की स्वयं की) बरामद किया गया ।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 455/2025 धारा 3/4/5/7/8 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधि0 पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग इसी मकान में अनैतिक देह व्यापार का धन्धा करते है। जिसमें से ग्राहकों से मिले रूपयों को आधा-आधा कर संचालक/मालिक व महिला कर्मी आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्तागण द्वारा बताया गया कि उक्त मकान के केयर टेकर संतोष कुमार पुत्र स्व0 पचईराम नि0 ग्राम कठोली संतनगर मेजा रोड थाना मेजा प्रयागराज तथा अशोक कुमार शुक्ला पुत्र राजबहादुर शुक्ला नि0 ग्राम पचोखर थाना पहाडी जिला चित्रकूट तथा अनुज जायसवाल पुत्र रामबाबू जायसवाल नि0 कुन्डा थाना कुन्डा प्रतापगढ द्वारा हम लोगो को मसाज कराने के नाम पर हमें कर्मचारी के रूप में रखें हैं, लेकिन सत्य यह है कि मसाज के साथ साथ हम लोग ग्राहकों के साथ देह व्यापार का भी कार्य करते हैं। ग्राहक द्वारा मसाज के लिए जो पैसा दिया जाता है। वह सम्पूर्ण पैसा संतोष कुमार और अशोक कुमार एवं अनुज जायसवाल ले लेते हैं। इसमें से कुछ पैसा हम लोगो को दे देते हैं। अभियुक्त संतोष कुमार उपरोक्त से मकान के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि यह मकान मेरे जीजा हिमांशु कुमार का है। इसकी देखरेख मेरे द्वारा की जाती है। मेरे द्वारा देह व्यापार के लिए अशोक कुमार शुक्ला एवं अनुज जायसवाल उपरोक्त को दे दिया गया है। हम तीनों मिलकर देह व्यापार कराकर रुपए कमा लेते हैं। हम लोगों के पास से बरामद रूपए ग्राहकों से प्राप्त रुपए हैं। महिलाओं एवं लड़कियों को भी विभिन्न माध्यम से हम सभी लोग मिलकर के इस कार्य को करने हेतु प्रलोभन/पैसे का लालच दिखाकर उत्प्रेरित करते हैं
जो भी सार्वजनिक स्थान, सत्संग भवन, अस्पताल व विद्यालय के आस-पास, जो भोले-भाले व्यक्ति आते हैं। उनको लुभाकर यहाँ पर ले आते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!