खंडवा बस स्टैंड पर प्यासे यात्री: पियाऊ में महीनों से नहीं है पानी, टैंकर भी नदारद
बस स्टैंड पर लगे मोटर पंप खराब पड़े हैं और अब तक उनकी मरम्मत नहीं कराई गई
विशेष समाचार रिपोर्ट
*खंडवा बस स्टैंड पर प्यासे यात्री: पियाऊ में महीनों से नहीं है पानी, टैंकर भी नदारद*
*बस स्टैंड पर लगे मोटर पंप खराब पड़े हैं और अब तक उनकी मरम्मत नहीं कराई गई*
*यात्रियों के साथ-साथ बस स्टैंड पर कार्यरत कर्मचारी और दुकानदार भी बेहद परेशान*
खंडवा, मध्यप्रदेश – शहर के प्रमुख बस अड्डे दादा माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंड पर यात्रियों को पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पियाऊ में पिछले तीन से चार महीनों से पानी नहीं आ रहा है। बस स्टैंड पर लगे मोटर पंप खराब पड़े हैं और अब तक उनकी मरम्मत नहीं कराई गई है।
हालात यह हैं कि निगम द्वारा वैकल्पिक रूप से टैंकर से पानी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब टैंकर भी पिछले चार दिनों से नहीं आया है। इससे यात्रियों के साथ-साथ बस स्टैंड पर कार्यरत कर्मचारी और दुकानदार भी बेहद परेशान हैं।
बस स्टैंड पर पहुंचने वाले सैकड़ों यात्री धूप और गर्मी से बेहाल होकर जब पियाऊ की ओर रुख करते हैं, तो वहां खाली टंकियां और सूखे नल उन्हें निराश करते हैं। न पीने का पानी है, न ही किसी तरह की अस्थायी व्यवस्था।
यात्रियों ने नगर निगम प्रशासन से कई बार शिकायतें भी की हैं, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय नागरिकों और यात्रियों की मांग है कि:
मोटर पंपों की तत्काल मरम्मत की जाए
जब तक मरम्मत नहीं होती, नियमित रूप से पानी के टैंकर भेजे जाएं
बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगह पर स्थायी और भरोसेमंद पेयजल व्यवस्था की जाए
यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले समय में गर्मी और यात्रियों की संख्या दोनों बढ़ने के साथ हालात और बिगड़ सकते हैं।