News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य के लिखित आग्रह पर विधानसभा सिराथू के ग्रामपंचायत धुमाई को मिला अन्त्येष्टि स्थल
कौशाम्बी: विधानसभा सिराथू ब्लॉक कड़ा के ग्रामपंचायत धुमाई में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अन्त्येष्टि स्थल का भूमि पूजन कर ग्रामपंचायत को दी सौगात इस आधुनिक अन्त्येष्टि स्थल में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी इनमें शवों के दाह संस्कार के लिए दो शेड चबूतरा,शांति स्थल,शव स्नान ग्रह, बाथरूम और शौचालय शामिल है साथ ही पानी की व्यवस्था के लिए टंकी और लोगों के बैठने के लिए बेंच भी बनाई जाएगी जिलाध्यक्ष ने इस स्थल को साफ सुथरा बनाए रखने हेतु उपस्थित लोगों से अपील की इस मौके पर जिला मंत्री प्रदीप कुमार शीलू पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष अजुहा प्रशान्त केसरवानी,मंडल महामंत्री सुरेश द्विवेदी,प्रधान प्रतिनिधि शमहेन्द्र सिंहआदि कार्यकर्तागण,ग्रामवासीगण मौजूद रहे।