जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी:
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज उदयन सभागार में शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में अधिशासी अभियंता यू.पी.सिडकों ने बताया कि 12 राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने माह सितंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में ट्रांजिट हॉस्टल आदि निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता यू.पी.सिडकों को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भरसवा के शेष कार्यों को 30 सितंबर तक, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कोईलहा के शेष कार्यों को 15 सितंबर तक तथा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय ककोडा के शेष कार्यों को 10 सितंबर तक पूर्ण कराकर हैंडओवर करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों के समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कड़ा में कराए जा रहे कार्यों को 20 अक्टूबर एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरसवा के कार्यों को 30 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय बालिका महाविद्यालय मूरतगंज के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी कार्यदाई संस्था यू.पी.पी.सी.एल. से प्राप्त करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।