Breaking News in Primes

केसरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल होने के लिए आबकारी मंत्री माननीय श्री नितिन अग्रवाल जी को दिया गया ज्ञापन

0 27

News By- नितिन केसरवानी

भरवारी/ कौशाम्बी:
उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष तीर्थराज गुप्ता एवं महामंत्री प्रमिल केसरवानी के नेतृत्व में आबकारी मंत्री माननीय श्री नितिन अग्रवाल जी को उनके लखनऊ आवास पर केसरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के हेतु ज्ञापन सौंपा और कहा कि केसरवानी जाति की जनसंख्या पूरे देश में एक करोड़ है और अधिकांश उत्तर प्रदेश में रहते हैं जो सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े है इस वर्ग का विधायिका, न्यायापालिका एवं कार्यपालिका में प्रतिनिधित्व न के बराबर है इस जाति के 90% लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और चाय ,चाट, एवं फेरी लगाकर अपना भरण-पोषण कर रहे हैं इस समाज की महिलाओं की स्थिति दयनीय है इसलिए इस समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल होने की अत्यंत आवश्यकता है और कहा जिसको लेकर 2 वर्ष पूर्व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन सौंपा गया है।
राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती वीना केसरवानी ने कहा सन 1991 से लगातार केसरवानी जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए ज्ञापन दिया जा रहा है इस समाज को बिहार एवं झारखंड में पिछड़ा वर्ग में शामिल भी किया जा चुका है, उन्होंने कहा कि 1953 में राष्ट्रीय स्तर पर विकास की राष्ट्र मानकों की कसौटी पर गैर अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति जातियों का सर्वेक्षण काका कालेकर समिति में किया गया है जिसमें केशरवानी समाज को पिछड़ी जाति में माना था और 1979 में गठित बीपी मंडल आयोग ने भी अपने प्रतिवेदन में भाग 2 पृष्ठ 171 में केसरवानी जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किए जाने हेतु अनुशंसित किया है उपरोक्त अनुशंसा को लागू किए जाने हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका इंदिरा साहनी बनाम भारत सरकार में दिए गए निर्णय के अनुपालन में भारत सरकार के समाज कल्याण मंत्रालय ने सभी प्रदेशों को अन्य अनुशंसित जातियों के साथ केसरवानी जाति को आरक्षण प्रदान करने हेतु संकल्प संख्या 12011 /68 / 93 बीसी के दिनांक 10 .9 .1993 को निर्गत किया था तथा भारत सरकार का राजपत्र असाधारण भाग संख्या एक खंड एक दिनांक 8 दिसंबर 2011/ अग्रहरण 17 .1993 सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का संकल्प पारित किया गया था।


प्रदेश प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा इस संदर्भ में केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाने कि हम मांग करते हैं।
ज्ञापन सौपनें वालों में राष्ट्रीय मंत्री श्री किशन चंद्र केसरवानी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती बीना केसरवानी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महिला श्रीमती सुमन केसरवनी,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम केसरवानी , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुशील केसरवानी ,प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेश केसरवानी, प्रदेश मंत्री श्री अशोक कुमार गुप्ता, प्रदेश प्रबंधन मंत्री श्री श्रीकांत केसरवानी , श्री सुभाष चंद्र केसरवानी, श्री अखिलेश केसरवानी, श्री सुनील कुमार केसरवानी, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री राजकुमार केसरवानी, श्री राजेश गुप्ता, श्री योगेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष कुशीनगर श्री प्रहलाद केशरी, जिला कानपुर से श्री अर्जुन लाल केशरवानी,श्री श्याम सुंदर केसरवानी, जिला कानपुर से श्री संजय केसरवानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!