Breaking News in Primes

मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, 12 जिलों में अलर्ट

प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

0 359

मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, 12 जिलों में अलर्ट

 

प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

 

भोपाल । मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर हालात बिगाड़ दिए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।

 

चार मौसम प्रणालियों का असर

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक साथ चार सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण प्रदेश में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। इसका असर खासतौर से पश्चिमी मध्यप्रदेश और मालवा-निमाड़ अंचल में देखने को मिल रहा है।

 

बड़ा तालाब खतरे के करीब

 

राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब लगातार बढ़ते जलस्तर से फुल टैंक लेवल के करीब पहुंच गया है। वर्तमान में तालाब का जलस्तर 1665.80 फीट दर्ज किया गया है, जो कि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट से सिर्फ एक फीट कम है।

 

किन जिलों में अलर्ट

 

मौसम विभाग ने इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

 

छुट्टियों का ऐलान

 

इंदौर, उज्जैन, धार सहित कई जिलों में जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

 

प्रशासन अलर्ट मोड पर

 

नगर निगम और आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट पर हैं। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए पंपिंग सेट और राहत दल तैनात किए गए हैं। वहीं ग्रामीण अंचलों में छोटे नालों और नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है।

 

अगर बारिश का यही सिलसिला जारी रहा तो अगले 24 घंटे प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!