Breaking News in Primes

स्थापित गणेश प्रतिमाओं में भंण्डारे का हुआ आयोजन।

देखिए रुक गई गणपत बप्पा मोर्या की ध्वनि, आज होगा विसर्जन।

0 119

स्थापित गणेश प्रतिमाओं में भंण्डारे का हुआ आयोजन।

 

देखिए रुक गई गणपत बप्पा मोर्या की ध्वनि, आज होगा विसर्जन।

 

सीधी/मझौली

 

जिले के साथ मझौली क्षेत्र में भी विगत 27 अगस्त से बड़े धूमधाम से गणेश उत्सव का पर्व मनाया जा रहा था जहां घरों एवं पंडालों में भक्तगण गणेश प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भावना से पूजा अर्चना में जुटे हुए थे। पूरा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरया के मंगल गीतों से गुंजायमान हो रहा था। वे गीतों की वह ध्वनि भण्डारे के साथ आज 5 सितंबर से रुक सी गई। समूचे मझौली क्षेत्र सहित नगर परिषद मझौली क्षेत्र में दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा प्रतिस्थापित नगर परिषद पार्षद वार्ड क्रमांक 6पुरानी गल्ला मण्डी, मेंन मार्केट तिराहा राम मंदिर, शंकर मंदिर,भैसवाही मिश्रा मुहल्ला के प्रतिस्थापित गणेश प्रतिमाओं में कल 5 सितंबर को भण्डारा आयोजित किया गया। वही जो विगत दो वर्षों से जो नवाचार के रूप में देखने को मिल रहा है कृषि विभाग कार्यालय में प्रतिस्थापित गणेश प्रतिमा में आज 6 सितम्बर को भंडारा आयोजित किया जाकर गणेश विसर्जन किया जाएगा।

बताते चलें कि नित्य नए कार्यक्रम आयोजित किया जाकर उत्साह पूर्वक गणेश उत्सव विगत 27 अगस्त से मनाया जा रहा था जहां बड़े -बुजुर्गों एवं भक्तगणों के साथ बाल व युवा मंडली के लोगों में काफी उत्साह, उमंग साथ नित्य-नाट्य एवं अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर बड़े हर्षोल्लास पूर्वक गणेश उत्सव मना खुशियों को जाहिर कर रहे थे जिनके चेहरों में मायूसी और उदासी देखी गई है। कल 6 सितंबर को नाम आंखों से गजानन को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ बनास नदी के कठबगला घाट, महान नदी मझौली,बेल्हा बांध, टिकरी नदी,गोपद नदी में बनाए गए विसर्जन स्थल, सेहडा नदी आदि में विसर्जित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!