News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशांबी: मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पाता गांधी नगर में शुक्रवार सुबह 8 बजे एक विवाहिता ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर लिया है परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है सास से विवाहिता का झगड़े का क्या कारण था कोई जुबान खोलने को तैयार नहीं है|
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सेंगारहा गांव निवासी बरमदीन ने तीन वर्ष पूर्व अपनी बेटी रिंकी देवी की शादी मंझनपुर कस्बे के पाता गांधी नगर निवासी राहुल पुत्र मुन्ना लाल के साथ विधि विधान से किया था विवाहिता का पति राहुल और ससुर मुन्ना लाल रोजी रोटी के चलते मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते है घर में विवाहिता का आए दिन सास से झगड़ा होता था सास विमला देवी रोज रोज विवाहिता रिंकी देवी को गाली गलौज मारपीट कर परेशान करती थी शुक्रवार सुबह विवाहिता रिंकी देवी उम्र 23 वर्ष ने घर के छत के चुल्ला से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया मामले की सूचना विवाहिता के मायके तक पहुंची तो उसके पिता बरम दीन भाई प्रमोद कुमार वा विपिन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जानकारी मिलते ही मौके कोतवाली पुलिस पहुंची और विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है तीन बहनों में दूसरे नंबर की विवाहिता थी विवाहिता का एक साल का एक बेटा रुद्राक्ष है सास विमला देवी से झगड़े का क्या कारण था यह जांच का विषय है यदि सास के झगड़े का कारण मालूम हो जाए तो विवाहिता की मौत से पर्दा उठ जाएगा।