News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
प्रदूषित तालाबों में भगवान की मूर्ति का विसर्जन होने से भक्तों में काफी रोष
भरवारी/कौशांबी: नगर पालिका परिषद अंतर्गत भरवारी में चल रही गणपति बप्पा की पूजा अर्चना सुबह शाम करने के बाद विसर्जन का वक्त आया जिसमें सरकार की तरफ से दिशा निर्देश कों देखते हुए सभी मूर्तियों को पास के तालाबों में विसर्जन करने का फरमान जारी हुआ है जिसकी वजह से गणपति बप्पा की मूर्ति को विसर्जन हेतु तालाबों में बहाया जाएगा जिसके चलते भक्तों मे काफी मायूसी छाई हुई है वहीं सभी भक्तों का कहना है कि दस दिन जिस भगवान की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया गया उसी भगवान की मूर्ति को गंदे एवं जिस तालाब में गांव के लोग बच्चे शौच दिशा मैदान जाते है उसी तालाबों में जिस मूर्ति को रोज पूजा जाए उसी मूर्ति को कैसे गंदे तालाबों में विसर्जन करके चला आएगा |

जिलाधिकारी कौशांबी से निवेदन किया है कि क्या हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ होगा यह तो वही कहावत है कि बच्चों को पढ़ा लिखा कर किसी तरह बड़ा किया गया अंत में वहीं लड़का चोर जुआड़ी बलात्कारी बन जाए तो ऐसे में उसके माता पिता की आत्मा से पूछा जाए उन पर क्या बीतती है l उसी प्रकार जिस मूर्ति की पूजा अर्चना दोनों वक्त की जाए उस मूर्ति को कैसे प्रदूषित तालाबों में फेका जाय lयह हिन्दुओं की आस्था पर जबरदस्त प्रहार है जिससे लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है |