Breaking News in Primes

*प्रेस क्लब खरगोन सिटी चुनाव: राजकुमार सोनी भारी मतों से विजयी* घोषित किये गए

0 15

 

लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब

खरगोन। प्रेस क्लब खरगोन सिटी के चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। त्रिकोणी मुकाबले में राजकुमार सोनी ने अध्यक्ष पद पर भारी मतों से जीत दर्ज की। पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष प्रक्रिया के चलते पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक लगभग शतप्रतिशत मतदान किया। 127 में से 120 पत्रकारों ने मतदान किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष पुरोहित ने बताया कि शहर के राधाकुंज परिसर में दोपहर 1 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला। अध्यक्ष पद पर हुए मुकाबले में राजकुमार सोनी को 81 मत, शशिकांत शर्मा को 35 मत और वाहिद खान को तीन मत मिले, जबकि एक मत निरस्त किया गया। शाम 5 बजे परिणाम घोषित किए गए।
चुनाव संचालन समिति में वरिष्ठ पत्रकार अजीजुद्दीन शेख, ओम रामणेकर, नरेंद्र भटोरे, विशाल छटीए, संदीप ठक्कर, श्याम कुशवाह, नाजिम शेख और अनवर जिंद्रान शामिल रहे।

*विजेता का सम्मान व समिति का अभिनंदन*
घोषणा के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पुरोहित, सहायक निर्वाचन अधिकारी उमेश रेवलिया और तरुण सोनी ने विजेता राजकुमार सोनी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, निर्विघ्न और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव संचालन समिति के सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

*जश्न का माहौल, डीजे पर थिरके पत्रकार*
मतदान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी और वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई तथा पुलिस का सहयोग लिया गया। परिणाम घोषित होने के बाद पत्रकारों ने डीजे और ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया। इसके बाद राजकुमार सोनी को जीप पर बैठाकर राधाकुंज परिसर से लेकर ओल्ड पीआरओ कार्यालय तक विजय जुलूस निकाला गया। खास बात यह रही कि हारे हुए प्रत्याशी शशिकांत शर्मा और वाहिद खान भी इस जुलूस में शामिल हुए।

*प्रतिद्वंद्वियों ने गले मिलकर दी बधाई*
चुनाव परिणाम के बाद शशिकांत शर्मा और वाहिद खान ने विजेता राजकुमार सोनी को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं। श्री शर्मा ने कहा कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुए हैं। हम सभी साथी आपसी भाईचारे के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। वहीं, वाहिद खान ने कहा कि खरगोन में पहली बार इतने कम समय और बेहतरीन ढंग से प्रेस क्लब का चुनाव कराया गया है। इसके लिए समिति और विजेता दोनों को बधाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!