कौशाम्बी पुलिस का आपरेशन लगड़ा जारी- युवकों की पिटाई करने वाला प्रधान मुठभेड़ में हुआ घायल पैर में लगी गोली
News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
मुठभेड़ की गूंज ने बता दिया – “जहाँ अपराध खड़ा होगा, वहीं क़ानून उसकी जड़ें काट देगा।”
कौशाम्बी: जनपद के थाना सराय अकिल में हुई मामूली कहासुनी को लेकर बीच चौराहे पर दो युवकों की पिटाई करने वाला प्रधान मुठभेड़ में घायल, किशनपुर अंबारी के ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन की पुलिस से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली। पिटाई करने वाले अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी, सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे पर गुरुवार को दिनदहाड़े दो युवकों को जमकर पीटा गया था। दबंगों द्वारा युवकों की पिटाई करने का वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल।
थाना सराय अकिल अन्तर्गत फकीराबाद चौराहे पर छोटेलाल पुत्र भद्दन निवासी हरसेन का पुरवा थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी खीरा बेचने का कार्य करता है । ग्राम किशुनपुर अम्बारी के ग्राम प्रधान के पिता मोइनुद्दीन उम्र करीब 65 वर्ष बजार आये हुए थे, इसी दौरान छोटेलाल व मोइनुद्दीन में कहासुनी व धक्का-मुक्की हुई थी । मोइनुद्दीन द्वारा अपने लड़के व परिवारजनों को बुलाकर छोटेलाल व उसके भाई तथा साले के साथ मारपीट की गई थी । जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । मारपीट में छोटेलाल को गम्भीर चोटे आई है तथा उसका भाई व साला भी चोटिल हैं, जनका उपचार चल रहा है । 03 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना सराय अकिल पर मु0अ0सं0 227/25 धारा 115(2)/352/191(2)/110 बीएनएस व 3(2)5क/3(1)ध एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था ।
कार्यवाही का विवरण-
उपरोक्त क्रम में गठित टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिस देकर तलाश की जा रही थी । इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि फकीराबाद चौराहा पर हुयी मारपीट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त अपनी स्कार्पियों से तिल्हा पुर से नेवादा की तरफ आ रहा है, जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा नेवादा चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान एक स्कार्पियों गाड़ी आती हुयी दिखी जिसे घेरा बन्दी करके रोकने का प्रयास किया गया तो वह फकीराबाद की तरफ भागने लगे, पुलिस टीमों द्वारा उसका पीछा किया गया तो आरोपी इमलीगांव के पास स्थित आम के बगीचें के पास गाड़ी से उतरकर पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये बगीचे की तरफ भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त सद्दाम हुसैन पुत्र मोइनउद्दीन निवासी किशुनपुर अम्बारी थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी के पैर मे गोली लग गयी । अन्य अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है । घायल अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
सद्दाम हुसैन पुत्र मोइनउद्दीन निवासी किशुनपुर अम्बारी थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी ।
सम्बन्धित अभियोग-
मु0अ0सं0 227/25 धारा 115(2)/352/191(2)/110 बीएनएस व 3(2)5क/3(1)ध एससी/एसटी एक्ट थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी ।
घायल अभियुक्त का अपराधित इतिहास-
अभियुक्त सद्दाम के विरुद्ध थाना सराय अकिल पर हत्या का प्रयास, मारपीट व गोकशी के 05 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण-
एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।