अतिवृष्टी से नष्ट हुई फसलों को लेकर मुआवजा और बीमा राशी के लिये सौंपा ज्ञापन
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
भवानी मंडी।भारतीय किसान संघ शाखा रामनिवास घटोद के किसानों एवं ग्रामवासीयों द्वारा ग्राम पंचायत घटोद सरपंच हरिश कुमार मेहर एवं सचिव के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमत्री, कृषि मंत्री एवं जिला कलेक्टर झालावाड़ के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमे मांग करते हुए बताया गया कि अतिवृष्टि कारण उनके क्षेत्र में सोयाबीन सहित अन्य फसले खराब हो चुकी है जिनका जल्दी से सर्वे करवा कर किसानों को मुआवजा एवं फसल बीमा की राशी प्रदान करवाई जावे जिससे किसानों को हुई नुक्सान की कुछ आर्थिक क्षतिपूर्ति हो सके। ज्ञापन देने में किसानग्रामीणजन राधेश्याम पाटीदार धन्ना लाल गुर्जर मोहन जाट हृदय राम चौधरी माणक रावत अनिल राठौड़ उप सरपंच रामचंद्र बनासिया दीपक भेरूलाल नीरज सेन कपिल सेन कन्हैयालाल राधेश्याम मेघवाल मांगीलाल जाट भगवान गुर्जर आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।
फोटो – ज्ञापन सौंपतें किसान ग्रामीणजन