News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी चिकित्सक एवं स्टॉफ समय से अस्पताल पहुॅचें एवं मरीजों को देखें। अस्पताल में लेबर रूम सहित आदि को व्यवस्थित कराया जाय। मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय। उन्हांने ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन की समीक्षा के दौरान कहा कि गर्भवती महिलाओं की चेक-अप पर विशेष ध्यान दिया जाय एवं सभी अनुमन्य चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। सही खान-पान एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाय। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संस्थागत प्रसव पर ध्यान देकर और प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली आशाओं का व्यवहार परिवर्तन किया जाय, इसके बाद भी यदि आशाओं द्वारा ठीक प्रकार से कार्य नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि आशा, ए.एन.एम. एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्री वी.एच.एस.एन.डी. सेशन पर आवश्यक उपकरण अवश्य लेकर जायें तथा वी.एच.एस.एन.डी. सेशन पर एच.वी.एन.सी. किट उपलब्ध है या नहीं, इसका सत्यापन भी अवश्य कराया जाय। प्रत्येक शनिवार को वी.एच.एस.एन.डी. सेशन के बाद ए.एन.एम. सी.एच.ओ. स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी आदि के साथ बैठक कर समीक्षा भी की जाय। बैठक में मातृ मृत्यु सूचना एवं ऑडिट की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अगस्त माह में 02 मृत्यु हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों से मृत्यु के कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि ऑडिट रिपोर्ट का अध्ययन कर देंखे कि इसे कैसे रोका जा सकता था तथा क्या कार्यवाही पहले की जाय, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकें।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि एम.सी.पी. कार्ड पर सभी सूचनायें अवश्य अंकित कराई जाय। इसके साथ ही उन्होंने आर.बी.एस.के. टीम, सुपरवाइजर, आशा, ऑगनबाड़ी, एएनएम के माध्यम से संभव पोर्टल पर शत-प्रतिशत फीडिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि प्रत्येक ब्लॉक के 02 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार के दिन लगने वाले ग्राम चौपाल में कैम्प लगाकर एन.सी.डी. स्क्रीनिंग कराई जाय। इसी प्रकार तहसील दिवस, थाना दिवस, सोशल सेक्टर कैम्प व राशन वितरण दिवस पर कोटे की दुकान पर कैम्प लगाकर एन.सी.डी. स्क्रीनिंग कराई जाय। उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा एवं कौशाम्बी में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने पोषण पुनर्वास केन्द्र में क्षमता के अनुरूप कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियां से कहा कि कार्ययोजना बनाकर पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में तेजी लायी जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्वास्थ्य के सभी पैरामीटरों की मॉनीटरिंग कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी कनैली ने बताया कि ए.एन.एम. आरती सिंह ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने संविदा समाप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आई.जी.आर.एस. के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने, स्पॉट मेमो लगाने एवं शिकायतकर्ता से वार्ता करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ0 हरिओम सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।