Breaking News in Primes

कांग्रेस विधायक ने रेस्‍ट हाउस में बुलाकर कहा दो-तीन पेटी की व्‍यवस्‍था करो, गालियां देकर ट्रांसफर की धमकी:बालाघाट डीएफओ के सनसनीखेज आरोप

विधायक और डीएफओ आमने-सामने: पैसे की मांग और धमकी के सनसनीखेज आरोप

0 149

*कांग्रेस विधायक ने रेस्‍ट हाउस में बुलाकर कहा दो-तीन पेटी की व्‍यवस्‍था करो, गालियां देकर ट्रांसफर की धमकी:बालाघाट डीएफओ के सनसनीखेज आरोप*

 

विधायक और डीएफओ आमने-सामने: पैसे की मांग और धमकी के सनसनीखेज आरोप

 

मानहानि केस की चेतावनी, बालाघाट में बाघिन प्रकरण से बढ़ा विवाद

 

बालाघाट। सोनेवानी कंजर्वेशन रिजर्व में बाघिन का शव बिना प्रोटोकॉल जलाने का मामला अब वन विभाग और राजनीति के बीच टकराव में बदल गया है। बालाघाट उत्तर वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) नेहा श्रीवास्तव ने कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विधायक ने 16 अगस्त को फॉरेस्ट रेस्ट हाउस बुलाकर उनसे दो-तीन पेटी (करीब 2 लाख रुपये) की मांग की, गाली-गलौज की और ट्रांसफर कराने की धमकी दी।

 

डीएफओ ने इस घटनाक्रम का ब्यौरा विभाग के शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखकर दिया है। नेहा श्रीवास्तव का कहना है कि विधायक ने न केवल उनसे, बल्कि उनके परिवार और जिले के अन्य आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर हस्तक्षेप की मांग की है।

 

दूसरी ओर विधायक अनुभा मुंजारे ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि रेस्ट हाउस में उन्होंने नहीं बल्कि डीएफओ ने बुलाया था। विधायक का आरोप है कि नेहा अपने पति और डीएफओ (दक्षिण) अधर गुप्ता के साथ मिलकर वन विभाग को नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने कहा कि बाघिन का शव जलाने के मामले में अधर गुप्ता की संदिग्ध भूमिका है और जबसे वह इसे उठा रही हैं, तभी से उन पर व्यक्तिगत आरोप लगाए जा रहे हैं।

 

विधायक ने कहा कि नेहा श्रीवास्तव का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वह इस मामले में मुख्यमंत्री, वन मंत्री से शिकायत करेंगी। साथ ही डीएफओ पर मानहानि का केस दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!