Breaking News in Primes

जिला मुख्यालय सहित सैनी चौराहे पर एबीवीपी ने किया पुलिस प्रशासन का पुतला दहन

0 18

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*लखनऊ में छात्रों से की जा रही अवैध वसूली के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज से एबीवीपी का आक्रोश*

कौशाम्बी: रामस्वरुप मेमोरियल निजी विश्वविद्यालय, देवा रोड, लखनऊ द्वारा विद्यार्थियों से की जा रही लगातार अवैध वसूली भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अनियमितताओं के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे सैंकड़ों एबीवीपी कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा किया गया बर्बर लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है।राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिव बाबू चौधरी ने बताया कि यह घटना यह दर्शाती है कि किस प्रकार शिक्षा संस्थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों की जायज़ माँगों को अनसुना कर, उनके ऊपर बल प्रयोग करना पुलिसिया दमन का स्पष्ट उदाहरण है।इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कौशाम्बी जिले के मंझनपुर नगर इकाई द्वारा मंझनपुर चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन और गृह सचिव का पुतला दहन किया गया। वही सिराथू तहसील के कार्यकर्ताओं ने सैनी चौराहे पर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई, तो यह आंदोलन जन आंदोलन में परिवर्तित हो जाएगा।

तहसील संयोजक सुशील सोनकर ने कहा छात्रों पर लाठीचार्ज कर सरकार और प्रशासन ने यह साबित कर दिया है कि वे शैक्षिक भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं। एबीवीपी यह स्पष्ट करती है कि छात्रों की आवाज़ को दबाने का हर प्रयास विफल होगा। हम अंतिम छात्र तक की लड़ाई लड़ेंगे।सिराथू तहसील सह संयोजक आनन्द सिंह पटेल ने कहा विश्वविद्यालयों में हो रहे आर्थिक और प्रशासनिक शोषण के खिलाफ जब छात्र एकजुट होकर शांतिपूर्वक आवाज़ उठाते हैं, तो उन पर लाठियाँ बरसाई जाती हैं। यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। एबीवीपी इस लड़ाई को और तेज़ करेगी।”मंझनपुर नगर मंत्री दीपक राजपूत ने कहा कौशाम्बी के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे अगर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन जिले से निकलकर पूरे प्रदेश में फैल जाएगा। छात्र और युवाओं का गुस्सा अब उबाल पर है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्पष्ट रूप से कहती है कि शैक्षिक भ्रष्टाचार, पुलिसिया गुंडई व छात्रविरोधी दमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।छात्रों की आवाज को दबाने की हर कोशिश का विरोध होगा इस दौरान पूर्व प्रांत कार्यकाराणी सदस्य अनूप पटेल, प्रशांत मणि पाण्डेय ,आनन्द पटेल ,शिव बाबू चौधरी ,अशीष प्रजापति,धमेन्द्र पटेल,मोहित जयसवाल,पवन‌ भट्ट,आशीष भट्ट ,राज मिश्रा ,रवि सोनकर ,श्याम कुशवाहा ,नीरज प्रजापति ,मोहित पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!