Breaking News in Primes

नगर पालिका परिषद मंझनपुर का चहुमुखी विकास कराने के लिए बोर्ड की हुई बैठक, करोडो रूपये की परियोजनाओ को मिली स्वीकृति

0 33

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: नगर पालिका का चहुमुखी विकास कराने के लिए मंगलवार को बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष ने किया। इस दौरान करोडो रूपया की परियोजनाओ को स्वीकृति प्रदान किया गया। इस दौरान सभी पार्षदों उनके वार्डो के कार्यो का प्रस्ताव लिया गया।

नगर पालिका परिषद मंझनपुर के नवीन कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी की अध्यक्षता में व प्रतिभा सिंह अधिशासी अधिकारी व निर्वाचित सदस्यगणों के साथ बैठक किया गया। जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने पस्ताव सर्वसम्मिति से पारित किया गया है। जिसका संक्षिप्त विवरण बिन्दुवार निकाय सीमा के अन्तर्गत प्रत्येक वार्डो में इण्टरलाकिंग सड़क सी०सी० रोड निर्माण मरम्मत कार्य। निकाय सीमा के अन्तर्गत प्रत्येक वार्डो में जल निकासी सुचारू रूप से संचालन हेतु नाली नाला के निर्माण मरम्मत कार्य। निकाय सीमा के अन्तर्गत प्रत्येक वार्डो में नगर वासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु मिनी ट्येववेल समरसेबल अधिष्ठापन व पाइप लाइन विस्तार हैण्डपम्प अधिष्ठापन मरम्मत कार्य। वार्डा में प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन हेतु हाई मास्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट गोल्डेन तिरंगा लाइट के माध्यम से नगर को प्रकाश रोशनी से जगमग करने हेतु कार्य। वार्डाे में सम्पूर्ण साफ सफाई डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु नगर वासियों से अपेक्षित सहयोग के माध्यम से निकाय के कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य कराये जाने का कार्य। निकाय सीमा के अन्तर्गत स्थित सभी प्रमुख्य चौराहा एवं सार्वजनिक स्थानों पर सड़क व सड़क की पटरी पर बस टैक्सी अन्य वाहनों के द्वारा आवागमन जो बाधित करते है।

उनके लिए निकाय सीमा में स्थित मंझनपुर करारी ओसा मुख्य मार्ग पर स्थित मंझनपुर सिराथू मुख्य मार्ग से लिंग मार्ग रोड पर स्थित वन विभाग पीएचसी मंझनपुर मंझनपुर मुख्य मार्ग समदा भरवारी मार्ग पर स्थित मंझनपुर कोतवाली के सामने निकाय द्वारा निर्मित टैक्सी बस स्टैण्ड पर वाहन खडे कराये जाने हेतु नीलामी टेण्डर कराये जाने पर प्रस्ताव पारित किया गया, जिससे निकाय की आय में वृद्धि होगी। निकाय सीमा के अन्तर्गत स्थित राजस्व ग्रामों में स्थित सरकारी तालाबों का चिन्हीकरण कराने व नगर पालिका द्वारा तालाबों का वार्षिक दर पर मत्स्य पालन हेतु नीलामी व पट्टा आवंटन करने पर प्रस्ताव पारित किया गया। निकाय सीमा के अन्तर्गत स्थित निकाय के द्वारा निर्मित भवन दुकान को नीलामी पट्टे किराये पर उठाये आवंटन किये जाने प्रस्ताव पारित किया गया। निकाय सीमा के अन्तर्गत सभी वार्डो में स्थित सभी राजस्व ग्राम में निकाय की समस्त प्रकार की भूमि भवनों का चिन्हीकरण सम्बन्धित राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक अधिकारियों से चिन्हिकरण कराने के पश्चात् सरकार भूमि बाउण्ड्रीवाल सीमेटेंट पीलर वायर लोहे का साइन बोर्ड लगाकर निकाय अपनी अभिरक्षा कब्जे में अवश्यकता अनुसार प्रयोग करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। नगर पालिका परिषद मंझनपुर के प्रत्येक वार्ड में पाइप लाइन से शुद्ध जलापूर्ति व गृहकर तथा जलकर की माह वार्षिक डिमाण्ड माग के सापेक्ष भवन स्वामियों अन्य से समस्त प्रकार के कर की वसूली हेतु समस्त प्रकार के कर निर्धारण के सम्बन्ध में यह प्रस्ताव पारित किया गया। अशुल केसरवानी लवलेश कुमार अजय कुमार निरंजन लाल नत्थू मो० नजीर अमित कुमार सोनकर खुशनसीब अहमद जितेन्द्र कुमार साहु विनोद तिवारी अभय राज हरिशचन्द्र रामयश राजू सिंह सलमान हैदर सनी पाल सविता कुमारी ओम प्रकाश अवर अभियन्ता सिविल संजय कुमार गुप्ता लेखा लिपिक की उपस्थिति में कमेटी बोर्ड की बैठक सकुशल सम्पन्न हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!