Breaking News in Primes

सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने सिंचाई, जल-निगम व नलकूप विभागों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

0 15

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जनपद में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने और आमजन की समस्याओं का समय से समाधान सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने मंगलवार को उदयन सभागार में सिंचाई, जल निगम और नलकूप विभाग के कार्यों/योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम जयपाल सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में निर्धारित 309 लक्ष्यों में से 188 पानी की टंकियों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 345 ट्यूबवेल अधिष्ठापित किए जा चुके हैं और अब तक 60,604 घरों तक पेयजल आपूर्ति पहुंचाई जा रही है।

सीडीओ ने जल निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को अभियान चलाकर तत्काल दुरुस्त कराया जाए। साथ ही सितंबर माह तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने और जल आपूर्ति की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसी तरह सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिया कि जनपद की सभी नहरों में टेल तक पानी की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों से लगातार संवाद बनाए रखें ताकि उन्हें सिंचाई के लिए किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने नलकूप विभाग की भी समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता नलकूप को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के 13 असंचालित/खराब नलकूपों को 5 सितंबर 2025 तक हर हाल में दुरुस्त कराकर संचालित किया जाए।सीडीओ ने तीनों विभागों के अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे, यही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!