Breaking News in Primes

सशक्त पत्रकार समिति द्वारा स्व. शिंदे जी की पुण्यतिथि मनाई

0 160

*धुलकोट। बुरहानपुर*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

*सशक्त पत्रकार समिति द्वारा स्व. शिंदे जी की पुण्यतिथि मनाई, 100 एक्टिव पत्रकारों के साथ टॉप टेन सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी किया सम्मानित*

*प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को अनोखे उपहार के रूप में पौधे देकर आगामी होने वाले नेशनल मीडिया मीट के लिए एक्टिव रहने के लिए आग्रह किया।*

बुरहानपुर। पत्रकारिता क्षेत्र में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले स्वर्गीय विजयकुमारसिंह शिंदे जी की 15 वी पुण्यतिथि पर “सशक्त पत्रकार समिति” द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह शहर के गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि विजयकुमारसिंह शिंदे जी भले ही इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें आज भी हर दिल में बस्ती हैं। श्री जंगाले ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के 100 एक्टिव पत्रकारों को सम्मानित किया गया, वहीं सशक्त पत्रकार समिति द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर 1000 पौधे लगाने का प्रण लिया है, इसी क्रम में 100 से अधिक पत्रकारों को स्व. विजयकुमारसिंह शिंदे जी की पुण्यतिथि पर प्राकृति से जुड़े विशेष उपहार पौधे के रूप में देकर उनकी याद में लगाने के लिए प्रेरित किया गया, वहीं आगामी होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार महासम्मेलन (नेशनल मीडिया मीट) के लिए प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने पत्रकारों को एक्टिव (सक्रिय) रहने के लिए आग्रह किया। उमेश जंगाले ने बताया कि शहर में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले टॉप टेन एक्टिव सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें संतोष सिंह दीक्षित, महेंद्र जैन, सुनील सलूजा, अकरम पठान, कालू जंगाले, अताउल्ला खान, डॉक्टर लारेब, महेश शर्मा, प्रेमलता सांखले, शहनाज़ अंसारी शामिल हैं। वही संजयसिंह शिंदे ने उनके बड़े भ्राता विजयकुमारसिंह शिंदे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन सदैव पत्रकारिता व पत्रकारों के लिए समर्पित रहा, उन्होंने निर्भीक निष्पक्ष पत्रकारिता से शहर में अलग पहचान स्थापित की। इस दौरान विजय भैया अमर रहे, पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारों से हॉल गूंज उठा। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर प्रीशियस लाइफ केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक ऋषि बंड, आनंद दीक्षित, दिनेश जूनागढ़े, विकास ठाकुर, तोताराम खांडेराव, रितेश बाविशकर, राजेश जाधव, गोपाल सावनेर, संजय रघुवंशी, लक्ष्मण केल्दे, नारायण चौधरी, नरेश चौकसे, एमके पाठशाला आसिफ खान, विनोद लोंढे, भगवानदास शाह, अनिल महाजन, प्रीतम महाजन, मो. इकबाल, रिफत अंसारी, विनोद सोनराज, निलेश महाजन, तौकीर आलम, संदीप भालसिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।

 

*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!