संबल कार्ड बनाने में लापरवाही पर सचिव निलंबित
जनहितकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*संबल कार्ड बनाने में लापरवाही पर सचिव निलंबित*
*जनहितकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।*
सतना, 31 अगस्त 2025: संबल योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने में की गई लापरवाही अब पंचायत सचिव को भारी पड़ी है। ग्राम पंचायत बीरपुर, जनपद पंचायत उचेहरा के सचिव श्री तरूण मिश्रा को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला पंचायत सतना द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सचिव तरूण मिश्रा द्वारा संबल कार्ड बनाने के कार्य में लापरवाही की गई, जिसके चलते ग्राम बीरपुर में जनता में भारी असंतोष उत्पन्न हो गया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि ग्रामवासियों द्वारा चक्का जाम तक की नौबत आ गई।
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजना जैन ने श्री मिश्रा के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आदेश क्रमांक /जि.पं./पंचा.प्रको./2025/2380, दिनांक 31.08.2025 के तहत यह निलंबन किया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान सचिव तरूण मिश्रा का मुख्यालय जनपद पंचायत उचेहरा, जिला सतना नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
सीईओ संजना जैन ने स्पष्ट किया कि “जनहितकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिलना अनिवार्य है, और इसके क्रियान्वयन में कोताही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
*पृष्ठभूमि:*
संबल योजना मध्यप्रदेश शासन की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य असंगठित श्रमिकों, गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता, प्रसूति लाभ, शिक्षा सहायता एवं आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना की स्थिति में सहयोग प्रदान करना है। इस योजना का लाभ सीधे ज़रूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए शासन सख्ती से निगरानी कर रहा है।
देखिए आदेश
