Breaking News in Primes

मत्स्य विभाग ने 3600 किलो मछली पकड़कर की जमीन में दफन

0 88

*मत्स्य विभाग ने 3600 किलो मछली पकड़कर की जमीन में दफन*

*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*

प्राप्त जानकारीनुसार भवानीमंडी में पुलिस को कार्यवाही के दौरान 3600 किलो मछलियां पकड़ने में सफलता मिली है। जानकारी देते हुए मत्स्य विभाग विकासअधिकारी अमृता प्रीतम शिवानी ने बताया कि ट्रक में 3600 किलो मछलियां बर्फ की सिल्लियों में ले जाई जा रही थी जिन्हें जब्तकर विभाग के नियमानुसार जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर जमीन में दफन करवा दिया गया है वहीं परिवहन कर रहे ट्रक को जब्त कर विभागीय सुरक्षा में रखवा दिया गया है।

कार्यवाही में महेंद्र सिंह लोधा एवं क्षेत्रीय अधिकारी देवी शंकर लोधा उपस्थित रहे।

*फोटो :मछलियों को गड्ढे में दबाते*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!