Breaking News in Primes

कोतमा पुलिस की सतर्कता से गरीब किसान को मिला न्याय चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली की गई बरामद

0 20

कोतमा पुलिस की सतर्कता से गरीब किसान को मिला न्याय चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली की गई बरामद

 

ज्ञानेंद्र पांडेय

कोतमा,

 

गरीब खेतिहर किसान विनोद केवट की ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी होने के मामले में कोतमा पुलिस ने त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए चोरी गए वाहन को बरामद कर न्याय की उम्मीद जगाई है।

 

दिनांक 26.08.2025 को फरियादी विनोद केवट पिता शिवप्रसाद केवट, निवासी पचखुरा, की ट्रॉली चोरी होने की सूचना पर थाना कोतमा में अपराध क्रमांक के तहत धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। इस संवेदनशील मामले को जिले के कुशल एवं जागरूक पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने गम्भीरता से लिया और तत्काल थाना प्रभारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

 

एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने लगातार तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण और संदिग्धों से पूछताछ के माध्यम से इस चुनौतीपूर्ण मामले को सुलझाने में दिन-रात एक कर दिया।

 

मामले की तह तक पहुंचने में सक्रिय मुखबिर तंत्र और टीम की सघन जांच ने अहम भूमिका निभाई। पूछताछ में आरोपी संतोष सिंह गोंड़, निवासी मैनटोला, थाना बिजुरी ने स्वीकार किया कि उसने एवं उसका साथी हरीलाल सिंह गोंड़ (जो फिलहाल फरार है) ने मिलकर यह चोरी की योजना बनाई थी। ट्रैक्टर का इंजन लेकर दोनों ने सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली को जोड़कर उसे चुरा लिया और हरीलाल के घर के बाड़े में छिपा दिया।

 

आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई ट्रॉली को मैनटोला स्थित हरीलाल के निवास से बरामद कर थाना लाया गया है। जब्तशुदा ट्रैक्टर ट्रॉली एवं उपयोग में लाया गया इंजन की कुल अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये आंकी गई है।

 

इस उत्कृष्ट कार्यवाही में प्रआर. 52 दिनेश राठौर, प्रआर. 108 रामखेलावन यादव, आर. 370 जितेन्द्र मण्डलोई, एवं आर. चालक 264 अनिल मरावी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

कड़ी निगरानी, तेज कार्रवाई – अपराधियों के लिए अब कोतमा में नहीं बचने की जगह

पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान और कोतमा थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला के नेतृत्व में क्षेत्र में अपराधियों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। यह सफल ऑपरेशन कोतमा पुलिस की प्रतिबद्धता, दक्षता एवं जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रमाण है।

“कोतमा को अपराध मुक्त बनाना” अब केवल एक सपना नहीं, बल्कि कोतमा पुलिस का सुनियोजित मिशन है, जो हर गरीब, किसान, व्यवसायी और आम नागरिक को सुरक्षा का विश्वास दिलाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!