मां तुझे प्रणाम योजना के तहत अवंतिका तीर्थ स्थलों का कर रही भ्रमण। खेल युवा कल्याण विभाग सीधी द्वारा की गई चयनित, क्षेत्र में हर्ष व उत्साह का माहौल।
मां तुझे प्रणाम योजना के तहत अवंतिका तीर्थ स्थलों का कर रही भ्रमण।
खेल युवा कल्याण विभाग सीधी द्वारा की गई चयनित, क्षेत्र में हर्ष व उत्साह का माहौल।
*रामेश्वर द्विवेदी मझौली*
जिले के मझौली ब्लाक देवई ग्राम निवासी खो-खो की स्टार खिलाड़ी जिन्होंने नेशनल लेवल तक जूनियर एवं सीनियर टीम से कई बार अपना जलवा दिखा चुकी है जो वर्तमान में मझौली कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्र है कुमारी अवंतिका पांडे पिता व्यासमुनि पांडे वर्तमान में चलाई गई योजना जिसके तहत ऐसे प्रतिभावान छात्रों को प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया जाना है “खेल युवा कल्याण विभाग” द्वारा चयनित किया गया है जो विगत 26 अगस्त से तीर्थ स्थलों के भ्रमण के लिए निकल चुकी है इस दौरान मांडवा, ओम कालेश्वर, महाकाल, खजराना मंदिर आदि का भ्रमण का 30 अगस्त को वापस गृह ग्राम पहुंचेगी।
बताते चले की अवंतिका पांडे विगत 6 -7 वर्षों से नियमित रूप से कोच प्रकाश गौतम से प्रशिक्षित हो खो-खो की स्टार खिलाड़ी के रूप में विख्यात हुई है जो कई बार विभागों द्वारा आयोजित खेल स्पर्धा में भाग लेकर राष्ट्रीय लेवल में अपना जलवा विखेर चुकी है। उनके इस कामयाबी घर -परिवार, नात- रिश्तेदार, गुरुजनों के साथ कोच प्रकाश गौतम एवं क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।