गुम हुए 246 मोबाईलो को पुलिस ने खोजकर किया उन्हें वापिस!* *खोया मोबाईल पाकर हुए खुश पुलिस को दिया धन्यवाद*
*गुम हुए 246 मोबाईलो को पुलिस ने खोजकर किया उन्हें वापिस!*
*खोया मोबाईल पाकर हुए खुश पुलिस को दिया धन्यवाद*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा झालावाड़ जिले में पदस्थापना के बाद से उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद जिले के सभी पुलिस थानों में खासी कसावट देखने को मिल रही है वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी का हो मामला हो चोरियों नकबजनियों की गिरफ्तारी हो या अवैध
नशे के कारोबारीयो पर कार्यवाही का मामला हो रोज जिले के थानों में लगातार ही कार्यवाही जारी है जिनमें खासकर नशे का कारोबार पर लगातार ही प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है तथा विगत एक माह में नशे के कारोबार पर वार में करोड़ों के नशे के कारोबार का भंडाफोड़ कर उन्हें गिरफ्त में लिया गया है जिनमे अंतर्राज्यीय गिरोह के कारोबारी भी आए है पुलिस की गिरफ्त में।
मामला छोटा हो या बड़ा हर मामले लिए सभी थाना क्षेत्रों के थानाधिकारियों को चाक चौबंद रहने और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश देकर उन्हें अमल में भी लाया जा रहा है।
इसी में झालावाड़ पुलिस द्वारा आमजन के गुम हो चुके 246 मोबाइल को डिजिटली ट्रेस कर उन्हें वापस लोटाया गया। गुम हुए 246 मोबाईलो को पुलिस ने खोजकर किया उन्हें वापिस!
खोया मोबाईल पाकर हुए खुश मोबाइलों के मालिक पुलिस की तत्परता को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया!
मोबाईल को खोजने में जिला साइबर टीम के साथ ही स्थानीय थाना पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है!
झालावाड़ पुलिस की निरंतर कार्यवाही को लेकर जिले सहित सभी थाना क्षेत्रों के आमजन का पुलिस पर विश्वास बढ़ रहा है वहीं अपराधियों,नशे के कारोबारियों और अवैध धंधों में लिप्त लोगों मे भय और दहशत व्याप्त है।
*फोटो : मोबाईल के साथ पुलिस दल मोबाइल लौटाते हुए*