*एरिया डोमिनेशन* * भवानीमण्डी पुलिस की कार्यवाही में
02 वारंटी सहित एक वांछित और चोरियों का प्रयास करने वाला आया पुलिस गिरफ्त में
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला स्तर पर वांछित अपराधियों के विरुद्व अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था एरिया डोमिनेशन के तहत दिये गये निर्देशों के परिपालना में पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा गठित दल नें थाना से फरार वांछित लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिये अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर 2 वारंटों का निस्तारण करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे 02 वारटीयों को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली है।
गिरफ्तार वारंटी- मुकेश मेघवाल 51 वर्ष एवं भगवान लाल मेघवाल निवासी पचपहाड़ थाना भवानीमण्ड़ी के साथ ही वंछित आरोपी जोरावर सिंह सोंधिया 46 साल निवासी चांदखेड़ी खुर्द थाना गरोठ जिला मंदसौर को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली।
*चोरी के प्रयास का वांछित आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे :-*
इसी में विगत 16 जून को प्राथी राकेश बसवाल उपडाकपाल पचपहाड़ के द्वारा भवानीमण्ड़ी थाना पर आवेदन देकर बताया गया था कि सुबह उनके कार्यालय में पाया गया कि किसी अज्ञात के द्वारा उपड़ाकघर कि दिवार तोड़कर घुसकर चोरी का प्रयास किया गया है तथा सारा सामान बिखरा हुआ पाया गया तिजारी का ताला तोड़ दिया गया है पूर्व में भी दो बार घटना हो चुकी है किंतु ड़ाकघर की अचल संपत्ति को चोरी नही हुई है।
जिसमें पुलिस दल के द्वारा उपडाकघर सहित अन्य जगहों पर चोरी के प्रयास के आरोपी रमेश उर्फ महाराज पुत्र चर्तुभुज ब्राहम्ण निचासी ड़ाकिया थान चेचट जिला कोटा कों गिरफ्तार करनें में सफलता मिली जिसनें पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदि है बैरोजगार होनें तथा नशा करनें के लिये पैसा नहीं होनें पर चोरी करता है। पुलिस दल में पुनि थानाधिकारी रमेशचंद्र मीणा, प्रआ निजामुद्विन,आरक्षक महेश कुमार एवं राजेश कुमार का योगदान सराहनीय रहा।
*फोटो – पुलिस दल के कब्जे में आरोपीगण*