रजिस्ट्री ऑफिस हटाने पर चायल तहसील में बगावत – अधिवक्ताओं ने ठप कर दिया न्यायिक काम, प्रशासन को दी खुली चेतावनी
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशांबी: चायल तहसील में रजिस्ट्री ऑफिस स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। 29 अगस्त 2025 को अधिवक्ता संघ की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि जब तक रजिस्ट्री ऑफिस को पूर्व स्थान तहसील परिसर में बहाल नहीं किया जाता, न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप रहेगा। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा – “तहसील प्रशासन मुर्दाबाद, मांगें पूरी करो या कुर्सी खाली करो!” धरना स्थल पर माहौल गरमाता गया और नारों की गूंज से पूरा कैंपस थर्राने लगा। अधिवक्ताओं ने साफ चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग को तुरंत नहीं माना गया तो आंदोलन को और तेज कर प्रशासन को घेरने में देर नहीं होगी। जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।