News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भरवारी/कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र में तीन अगस्त (रविवार) की रात में कोखराज थाना से दो सौ मीटर दूर स्थित घर में दीवार फांदकर घर में घुसे पांच बदमाशों ने आधे घंटे में सोने चांदी के गहने व नगदी सहित पांच लाख रुपए लुट ले गए थे, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कोखराज पुलिस ने लुट का खुलासा जल्द करने का आश्वासन दिया था, घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण भी किया था,घटना को पच्चीस दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी खुलासा नहीं हो पाया है l
घटना कोखराज निवासी मनीष जायसवाल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया था, कि उनका घर कोतवाली के निकट है। बदमाशों ने उन्हें बेटे की जान का डर दिखाकर निशाना बनाया है। घर के निचले हिस्से में आटा चक्की चलाते हैं। दूसरी मंजिल पर बने कमरे में वह पत्नी पूजा व आठ वर्षीय बेटा उत्कर्ष के साथ रहते हैं। रविवार रात सभी खाना खाकर सो गए। रात करीब दो बजे पांच नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे और सीढ़ी से उतरकर कमरे में आ गए और बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी पिटाई की। फिर बेटे उत्कर्ष के गले पर हंसिया रखकर उसकी हत्या करने की धमकी देते हुए सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। इससे पति-पत्नी सहम गए।
बदमाशों ने करीब आधे घंटे तक घर को खंगाला। आलमारी व बॉक्स में रखे करीब 90 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर व नए कपड़े सहित करीब पांच लाख रुपये का सामान लूट ले गए। बदमाशों के जाने के बाद दहशतजदा मनीष ने पास-पड़ोस के लोगों को फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कुछ देर बाद पहुंचे एएसपी राजेश कुमार सिंह भी मौके पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के बाद मनीष और उनके परिजनों से पूछताछ कर घटना का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन था l