News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: थाना पिपरी पर वादी भैयालाल सोनी पुत्र स्व0 दशरथलाल निवाली लोधौर थाना पिपरी द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्तगण द्वारा पुराने विवाद को लेकरगाली गलौज करते हुए जान से मारने कि नीयत से उसके ऊपर सुतली बम फेका गया,जिसमें वह बाल बाल बचा ।प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी पिपरी को निर्देशित किया गया था ।
कार्यवाही का विवरण-
उपरोक्त क्रम में आज दिनांक 28.08.2025 को थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 वांछितअभियुक्तों 1. सुभाष सिंह पुत्र धारा सिंह निवासी लोधौर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी 2. आशीष कुमार उर्फ गोलू पुत्र स्व0 मनोज कुमार निवासी बहुगरा थाना सराय अकिल हाल पता ग्राम सेवथा थाना पिपरी कौशाम्बी को गौहर अली का पुरा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
सम्बन्धित अभियोगः-
मु0अ0सं0 201/25 धारा 352/351(2)/109(1)/288 बीएनएस व ¾ विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी।