प्रयागराज: थाना पूरामुफ्ती अंतर्गत रात्रिकालीन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 25हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी
News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज: थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 142/25 धारा 331(6)/309(6)/3(5)/317(2) बी0एन0एस0 में प्रकाश में आये 01 अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ लकड़ू पुत्र मिठाईलाल निवासी बैश काटी थाना करारी जनपद कौशाम्बी को दिनांक 27.08.2025 को पुलिस मुठभेड़ में दर्जी महुआ ककरहा फतेहपुरघाट रोड के पास थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 01 लाकेट मंगलसूत्र (पीली धातु), 750 रूपये नकद, 01 मोबाइल फोन, चोरी की 01 मोटरसाइकिल(पैशन प्रो रजि0 नं0 UP 70 CM 8779) व 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 155/25 धारा 109(1) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त 25000/- रुपए का इनामिया अभियुक्त है तथा उसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट(NBW) भी जारी किया जा चुका है। घटना का संक्षिप्त विवरण– दिनांक 03.08.2025 को थाना पूरामुफ्ती पर वादी मुकदमा श्री गोलू पुत्र सुदामा निवासी ग्राम केशवपुर थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा सूचना दी गयी कि उनके के घर में कुछ अज्ञात चोर, चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसे जिससे आवाज सुनकर वादी तथा परिवार के लोगों के जग जाने से चोरों द्वारा ईंट पत्थर चलाए गए व हवाई फायरिंग की गयी । उक्त सूचना पर थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 142/25 धारा 331(4)/305/288/115(2)/62 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया तथा घटना का अनावरण करने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस मुठभेड़ का विवरण-
दिनांक 27.08.2025 को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान दर्जी महुआ ककरहा फतेहपुरघाट रोड के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार 01 संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया। परन्तु बाइक सवार वह व्यक्ति पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा उस बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया गया जिससे उस व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी। आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में उक्त संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त घायल हुआ जिसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा फील्ड यूनिट की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
राजेन्द्र उर्फ लकड़ू पुत्र मिठाईलाल निवासी बैश काटी थाना करारी जनपद कौशाम्बी उम्र 30 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
- 01 लाकेट मंगलसूत्र (पीली धातु), 01 मोबाइल फोन,750 रूपये नकद।2. 01 मोटरसाइकिल(पैशन प्रो रजि0 नं0 UP 70 CM 8779) 3. 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर
सम्बन्धित अभियोगों का विवरण-
- मु0अ0सं0 142/2025 धारा 331(6)/309(6)/3(5)/317(2) बी0एन0एस0 थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज।2. मु0अ0सं0 155/25 धारा 109(1) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज।
अपराधिक इतिहास
अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ लकड़ू उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 183/15 धारा 323/376(d)/504/506 भा0द0वि0 थाना करारी जनपद कौशाम्बी। 2. मु0अ0सं0 343/15 धारा 147/286 भा0द0वि0 थाना करारी जनपद कौशाम्बी। 3. मु0अ0सं0 226/16 धारा 286/323/504/506 भा0द0वि0 थाना करारी जनपद कौशाम्बी। 4. मु0अ0सं0 89/2024 धारा 323, 325, 504, 506 भा0द0वि0, थाना करारी, जनपद कौशाम्बी। 5. मु0अ0सं0 177/25 धारा 331/305/317 बी0एन0एस0 थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी। 6. मु0अ0सं0 199/25 धारा 331/305/317 बी0एन0एस0 थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी। 7. मु0अ0सं0 142/25 धारा 331(6)/309(6)/3(5)/317(2) बी0एन0एस0 थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज। 8. मु0अ0सं0 155/25 धारा 109(1) व 3/25 आर्म्स एक्ट बीएनएस थाना पूरामुफ्ती, कमिश्नरेट प्रयागराज।