सूखे कुएं में कूदा युवक बाहर निकालने पर दे रहा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी, लोगों ने पुलिस को सूचना दी
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भरवारी/कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद भरवारी में बुधवार सुबह एक युवक सूखे कुएं में कूद गया। युवक त्रिलोकी पटेल कोखराज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 केशव नगर का रहने वाला है। कुएं में कूदने से उसे चोट भी लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब लोगों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, तो वह कुएं के अंदर से सभी को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा।युवक की धमकियों से डरकर लोगों ने उसे निकालने का प्रयास रोक दिया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत कोखराज थाना और भरवारी चौकी पुलिस को सूचना दी। साथ ही डायल 112 को भी घटना की जानकारी दी गई। लोगों का कहना है कि पुलिस के आने के बाद ही युवक को कुएं से बाहर निकाला जाएगा।