Breaking News in Primes

छात्राओं को साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा टीम द्वारा दी गयी जानकारी

0 7

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी/भरवारी:  साइबर और महिला सुरक्षा टीम ने बुधवार को डीडीएम कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कसिया में छात्राओं व शिक्षकों से बातचीत की। इस दौरान सभी को साइबर सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण अभियान की जानकारी दी गई।

उप निरीक्षक विन्ध्वासिनी ने कॉलेज की छात्राओं से कहा कि रास्ते में आते जाते अथवा कालेज के आस पास व गांव रिश्तेदारी में किसी भी व्यक्ति द्वारा अश्लील हरकते,इशारे,छेड़खानी या सोशल मीडिया से परेशान करने पर  महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930, आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 और वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 और महिला हेल्पडेस्क, एंटीरोमियो टीम के कार्य तथा थाना के सीयूजी नंबर के बारे में विस्तृत रूप से बताय अलावा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे मिशन शक्ति, नारी शक्ति, नारी सम्मान, नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन,शुभमंगल योजना, साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक विन्ध्वासिनी, कास्टेबल अंकित व अनिकेत समेत कालेज के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!