News By-नितिन केसरवानी
प्रतापगढ़: संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के सांडा हर्षपुर नहर पटरी पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम से मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गोविंद गौतम घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटनास्थल से पुलिस ने तमंचा, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और आभूषण बरामद किए हैं। गोविंद गौतम प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर का रहने वाला है। बदमाश पर प्रतापगढ़, प्रयागराज और भदोही जिलों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित 10 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इसके पूर्व पुलिस सराफा से लूट कांड के मामले में चार अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है|
पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और पीली धातु के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी 28 जुलाई को संग्रामगढ़ में ज्वैलरी व्यापारी से लूट और 30 जून को महेशगंज में व्यापारी का बैग झपटने की घटना में शामिल था।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय और क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा के निर्देशन में की गई।