Breaking News in Primes

गरीब परिवार पर नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी, जलभराव से तबाह हो रहा घर

0 11

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जिले के भरवारी नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत बड़ी धन्नी पांच पेड़वा गांव में एक गरीब परिवार जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहा है। गांव की सुमित्रा देवी पत्नी घूरे लाल का कच्चा मकान पिछले कई दिनों से चारों ओर पानी से घिरा हुआ है। लगातार जलभराव और सीलन की वजह से मकान की दीवारें धीरे-धीरे गिरने लगी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, जिसके कारण मरम्मत या कहीं और शरण लेने की भी संभावना नहीं है।

सुमित्रा देवी का कहना है कि उन्होंने इस गंभीर समस्या की सूचना नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशाषी अधिकारी को कई बार दी, लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया। परिवार का आरोप है कि नगरपालिका की लापरवाही से उनके जीवन पर संकट मंडरा रहा है। घर के अंदर और बाहर पानी भर जाने से जहां गंदगी फैल चुकी है, वहीं मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि नगर पालिका परिषद का दायित्व है कि क्षेत्र से जलभराव को हटाकर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करे, लेकिन यहां स्थिति इसके विपरीत है। अगर समय रहते पानी की निकासी नहीं की गई तो सुमित्रा देवी का मकान पूरी तरह से गिर सकता है, जिससे परिवार के 8 से 10 सदस्य मलबे में दबने या गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

इस मामले को लेकर ग्रामीण जिलाधिकारी से गुहार लगा रहे हैं कि वे तत्काल हस्तक्षेप करें और गरीब परिवार को राहत दिलाएं। लोगों का कहना है कि अगर जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी जवाब देने की स्थिति में नहीं होंगे। प्रशासन के उदासीन रवैये से गरीब परिवार की जान और जीवन दोनों खतरे में पड़ चुके हैं। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब इस ओर ध्यान देते हैं और पीड़ित परिवार को राहत मिलती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!