News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ स्थित आदित्य हॉस्पिटल में मंगलवार की रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
परिजनों का कहना है कि महिला की हालत बिगड़ने के बावजूद डॉक्टरों ने समय पर उचित इलाज नहीं दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी गांव और आसपास के लोगों को लगी, बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना पर पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।