पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा सायबर थाना एवं क्राइम ब्रांच का अर्दली रुम किया गया आयोजित, लंबित विवेचनाओं की समीक्षा
हिमांशु उपाध्याय
कौशाम्बी: पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित दुर्गाभाभी सभागार में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा सायबर थाना एवं क्राइम ब्रांच का अर्दली रूम आयोजित किया गया । इस दौरान सभी विवेचकों की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महोदय द्वारा लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, तकनीकी साधनों के बेहतर उपयोग, सायबर अपराधों की प्रभावी जांच तथा जन शिकायतों के समयबद्ध निपटारे पर विशेष जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कता और पारदर्शिता के साथ कार्य करना आवश्यक है। इस दौरान प्रत्येक अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया ।