Breaking News in Primes

एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने 50 हजार के इनामिया पटेल धवल को किया गिरफ्तार, कोखराज थाना क्षेत्र के जायसवाल होटल लूट काण्ड का था मास्टर माइंड

0 34

News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी

प्रयागराज/कौशाम्बी: एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज ने 50 हजार रुपए के इनामिया वांछित अभियुक्त पटेल धवल पुत्र नटवर भाई निवासी गुजरात के जनपद पाटन थाना हौरेज, अडिया का रहने वाला है। वांछित अभियुक्त पटेल धवल के खिलाफ कौशांबी जिले के थाना कोखराज में मुकदमा अपराध संख्या 206/2025 धारा 304(2), 61(2) भारतीय दंड संहिता एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज है और उसपर 50 का पुरस्कार घोषित था। वह पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था। इनामिया को गिरफ्तार करने का जिम्मा एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज को सौंपा गया। मंगलवार को प्रयागराज एसटीएफ टीम ने उसे शहर के अल्लापुर स्थित मकान से गिरफ्तार कर लिए। पकड़ा गया 50 हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त पटेल धवल ने पूछताछ के दौरान उक्त टीम को बताया कि बीते 15 मई 2025 को गुजरात निवासी भावेश कुमार बारोट प्रयागराज से गुजरात रूपयों से भरा बैग लेकर जा रहे थे। जिसकी जानकारी उसे होने पर वह अपने दो सहयोगी निर्मल और प्रवीण को उसके पीछे लगा दिया। जैसे ही वह जायसवाल ढाबा कोखराज, कौशांबी के पास पहुंचा। रुपयों से भरे बैग लूट कर फरार होने लगे। इसी दौरान बैग गिर पड़ा। जिस पर स्थानीय लोगों के दौड़ाने पर वह दोनों फरार हो गए। हालांकि निर्मल और प्रवीण को पहले ही सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। जबकि धवल पटेल चकमा देकर फरारी काटने में जुटा हुआ था। मंगलवार को एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज ने उसे गिरफ्तार कर संबंधित पुलिस के सुपुर्द कर दिए।

लूट की सूचना पर थाना कोखराज पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था एवं दिनांक 10.06.2025 को मुकदमा उपरोक्त से संम्बधित 02 अभियुक्तों 1. प्रवीण सिंह देवदा पुत्र राम सिंह देवदा निवासी पंसवाड़ा थाना पंथवाड़ा जनपद बानाशकांठा राज्य गुजरात 2. देवदा निर्मल सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी पंसवाड़ा थाना पंथवाड़ा जनपद बानाशकांठा राज्य गुजरात को गिरफ्तार माननीय न्यायालय भेजा गया था । घटना में शामिल फरार अभियुक्त पटेल धवल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा टीमों का गठन कर 25,000 रुपयें का एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, रेंज प्रयागराज द्वारा 50,000 रुपयें का इनाम घोषित किया गया था ।

पूछताँछ का विवरण-
अभियुक्त पटेल धवल उपरोक्त ने गहन पूछताछ करने पर बाताया कि मैं जीरा व्यापारी भावेश कुमार बारोट को पहले से जानता था एवं मैने ही उनका दिनांक 15.05.2025 को यात्रा हेतु सरोज बस में सीट बुक की थी वह अपने व्यापार का कैश कलेक्शन करके जा रहे थे इसकी जानकारी मुझे थी इसलिए लूट करने के उद्देश्य से मैंने अपने 02 साथी प्रवीण सिंह व निर्मल सिंह को उनके पीछे लगा दिया था ।वह दोनों भी उसी बस में सवार हो गए जैसे ही बस जायसवाल होटल पर आकर रुकी तो दोनों लोगों ने मौका पाकर व्यापारी से बैग छीनकर भागे थे । भागते समय बैग का चैन खुल गया था और बैग में रखे हुये पैसे सड़क पर बिखर गये थे उसमें से कुछ पैसे लेकर बैग फेककर वह लोग भाग गये थे।

कार्यवाही का विवरण-
उपरोक्त के क्रम में एसटीएफ टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 50,000/- रू0 का इनामिया वांछित अभियुक्त पटेल धवल कुमार पुत्र नटवर भाई निवासी ग्राम अडिया थाना हारीज जनपद पाटन राज्य गुजरात को एस0टी0एफ0 प्रयागराज टीम द्वारा जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया एवं थाना कोखराज लाकर दाखिल किया गया । थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जाएगा।

थाना कोखराज अंतर्गत व्यापारी के साथ ही लूट की घटना का मास्टरमाइंड 50 हजार का इनामिया अभियुक्त पटेल धवल कुमार की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सिराथू श्री सत्येन्द्र तिवारी की वीडियो बाइट।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!