News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास मंत्रालय द्वारा उदयन सभागार में आयोजित बौद्धिक सम्पदा अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक, एम.एस.एम.ई, प्रयागराज एल.बी. एस. यादव ने बौद्धिक सम्पदा अधिकार के विषय में जानकारी देते हुए सभी उद्यमियों को लाभ उठाने का आग्रह किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बौद्धिक सम्पदा अधिकार के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित कर उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए भी अनुदान पर ऋण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने उद्यमियों से इसका लाभ उठाने का आग्रह किया।
उपायुक्त उद्योग के. के. अमर ने विभागीय योजनाओं-ओ.डी.ओ.पी., मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं सीएम युवा उद्यमी योजना आदि के विषय में जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा ने खाद्य प्रशंसकरण इकाइयों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में आई.पी.आर. अटॉर्नी दुर्गेश कुमार बर्नवाल ने बौद्धिक संपदा अधिकार के सभी घटकों यथा-पेटेंट, ट्रेडमार्क कैसे लिया जाय,इसके विषय में बताया। सहायक निदेशक एम.एस.एम.ई. वैभव खरे ने विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी। डी.डी.एम. नाबार्ड अनिल कुमार शर्मा ने नाबार्ड की स्कीमों के बारे में तथा अग्रणी जिला प्रबंधक रवि कांत मौर्य ने विभिन्न स्कीमों में ऋण कैसे लिया जाय, इसके बारे में बताया।