अपर जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन की ली जानकारी
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने उदयन सभागार में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 विधान परिषद के इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यक्रम 07 दिसम्बर,2026 तक है। विधिक प्राविधान के अनुसार जिस वर्ष खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन होना है, निर्वाचन नामावली निर्वाचन वर्ष के पूर्ववर्ती वर्ष में तैयार की जाती है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 27(6) यह विनिर्दिष्ट करती है कि अर्हता की तारीख, उस वर्ष के नवम्बर के पहले दिन की तारीख होगी, जिसमें निर्वाचक नामावली की तैयारी या पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ किया जायेंगा।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। जिसमें-91-कार्यालय क्षेत्र पंचायत चायल, 92-कार्यालय क्षेत्र पंचायत नेवादा, 93-सरदार बल्लभ भाई पटेल इण्टरमीडिएट कॉलेज सरांय आकिल, 94-कार्यालय क्षेत्र पंचायत मूरतगंज, 95-नेशनल इण्टर कालेज भरवारी, 96-कार्यालय क्षेत्र पंचायत सिराथू, 97-कार्यालय नगर पंचायत अझुवा, 98-एस0ए0बी0 इण्टर कालेज सैनी, 99-कार्यालय क्षेत्र पंचायत मंझनपुर, 100-कार्यालय नगर पंचायत करारी, 101-कार्यालय क्षेत्र पंचायत सरसवॉ एवं 102 कार्यालय क्षेत्र पंचायत कौशाम्बी शामिल हैं।