नैनी क्षेत्रांतर्गत महेवा नई बस्ती में घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये 01 अभियुक्त गिरफ्तार
News By-नितिन केसरवानी
निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त कपड़ा तथा 01 साइकिल बरामद
प्रयागराज: थाना नैनी पुलिस द्वारा थाना नैनी क्षेत्रांतर्गत महेवा नई बस्ती में घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त आदित्य भारतीया पुत्र मनोहर लाल निवासी महेवा नई बस्ती (पूरब पट्टी) थाना नैनी जनपद प्रयागराज को 48 घंटे के अन्दर थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार कर निशांदेही पर आलाकत्ल कपड़ा तथा घटना में प्रयुक्त 01 साइकिल बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 23.08.2025 को थाना स्थानीय पुलिस को एक बच्चे का शव थाना नैनी क्षेत्रान्तर्गत पारस कुंज अपार्टमेंट के सामने विद्यापीठ स्कूल के गेट के सामने गुलाब के खेत में मिलने की सूचना मिली थी । जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया । थाना स्थानीय पुलिस की जांच से ज्ञात हुआ कि दिनांक-22.08.2025 को शाम एक बच्चा (शरद पुत्र मोहनलाल भारतीया निवासी महेवा नई बस्ती थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 11 वर्ष) सामान लेने के लिए दुकान पर गया था, उसके बाद से घर वापस नहीं आया था, यह शव शरद उपरोक्त का होना ज्ञात हुआ ।
जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा/मृतक के पिता मोहनलाल पुत्र हुबलाल निवासी महेवा नई बस्ती पूरब पट्टी थाना नैनी प्रयागराज की तहरीरी सूचना पर दिनांक-23.08.2025 को थाना नैनी पर मु0अ0सं0-413/2025 धारा-103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत हुआ था । अभियोग के अनावरण हेतु थाना नैनी से पांच टीमों का गठन किया गया था । वादी मुकदमा के घर से लेकर घटनास्थल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों को चिन्हित करते हुये रास्तों/घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया, जिससे उपरोक्त घटना में अभियुक्त आदित्य भारतीया उपरोक्त प्रकाश में आया ।
थाना नैनी पुलिस टीम के अथक प्रयास से 48 घंटे के अन्दर आज दिनांक-26.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त हत्या की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त आदित्य भारतीया उपरोक्त को विद्यापीठ महेवा थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल कपड़ा तथा घटना में प्रयुक्त 01 साइकिल बरामद किया गया ।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ पर अभियुक्त आदित्य भारतीया उपरोक्त ने बताया कि अप्रैल 2024 में मेरे चाचा प्रह्लाद की मृत्यु एक्सीडेन्ट में हो गयी थी, तथा मेरे भाई अभेराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । इन दोनों घटनाओं में मेरी चाची मीना देवी पत्नी मोहनलाल ने खुशी मनाई थी, दुख नहीं मनाया था, तथा चाची मीना देवी हम लोगों को आये दिन ताना मारती रहती थी । जिससे क्षुब्ध होकर मैनें अपनी चाची को दुख पहुंचाने के लिये, अपनी चाची मीना देवी के लड़के की हत्या करने की योजना बना लिया था । दिनांक-22.08.2025 को शाम को जब मेरा चचेरा भाई शरद पुत्र मोहन लाल निवासी नई बस्ती महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी जनपद प्रयागराज उम्र 11 वर्ष दुकान पर जा रहा था, तब पतंग लाने के बहाने गली में से उसे अपनी साइकिल पर बैठाकर गलियों में घुमाते हुये पुरूषोत्तम दास इंटर कालेज महेवा के खेत(जिसमें आशीष भारतीया द्वारा गुलाब के फूल की खेती की जाती है) के पास ले गया तथा गुलाब के फूल रखने वाले साड़ी के लाल रंग के कपड़े से गला घोटकर हत्या कर दी थी, और अपने घर आकर कपड़े बदलकर अपने रिश्तेदार के घर चला गया था । उस कपडे को मैंने खेत में बने छोटे से गढ्ढे में ईंट से दबा दिया था तथा अपनी साइकिल लाकर अपने घर पर खड़ी कर दी थी । बाद मे पकड़े जाने के डर से उस साइकिल को खेत पर बनी झोपडी के पास छिपा दिया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
आदित्य भारतीया पुत्र मनोहर लाल निवासी महेवा नई बस्ती (पूरब पट्टी) थाना नैनी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष ।
संबंधित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-413/2025 धारा-103(1) बीएनएस थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण-
- 01 कपड़ा आलाकत्ल (अभियुक्त आदित्य भारतीया उपरोक्त की निशांदेही पर)
- 01 साइकिल घटना में प्रयुक्त (अभियुक्त आदित्य भारतीया उपरोक्त की निशांदेही पर)