जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लॉक एवं छात्रावास के निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
माह सितम्बर 2025 तक शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,कड़ा में निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लॉक एवं छात्रावास का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लॉक एवं छात्रावास के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्य में तेजी लाकर माह सितम्बर 2025 तक शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस परियोजना के निर्माण कार्य पूर्ण होने की निर्धारित तिथि माह फरवरी 2025 थी। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा उपस्थित रहें।