पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी स्थित आरटीसी क्लासरूम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी स्थित आरटीसी क्लासरूम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता की गई तथा ट्रेनिंग की प्रक्रिया एवं गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवासीय व्यवस्था, मेस, स्वच्छता एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने एवं रिक्रूट आरक्षियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।