Breaking News in Primes

बिना जांच-पड़ताल मजदूर को दुष्कर्म के मामले में किया गिरफ्तार, एसपी ने चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर

0 18

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी:  पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। भगवानपुर चौकी प्रभारी पूनम कबीर ने बिना सही जांच-पड़ताल के सरायअकिल क्षेत्र के बहुमरा गांव के मजदूर गुड्डू को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार सुबह पुलिस गुड्डू को उसके घर से उठाकर ले गई। परिजनों ने थाने पहुंचकर बार-बार गुहार लगाई कि वह निर्दोष है, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नजरअंदाज कर दी। दोपहर में गुड्डू को सीएचसी सरायअकिल ले जाकर मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।

गुड्डू ने वहां भी अपनी बेगुनाही का दावा किया और बताया कि गांव में उसके नाम का कोई और व्यक्ति नहीं है। बाद में जब चौकी प्रभारी ने कोर्ट में पेश करने से पहले कागजात की जांच की, तो खुलासा हुआ कि वारंट सरायअकिल थाने का नहीं, बल्कि करारी थाने के लिए जारी हुआ था। इसके बाद आनन-फानन में गुड्डू को छोड़कर घर भेज दिया गया।

एसपी राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार देर रात चौकी प्रभारी पूनम कबीर को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही प्रारंभिक जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी चायल को सौंपी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!