Breaking News in Primes

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन एवं अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण को लेकर

0 60

*आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन एवं अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण को लेकर*

*प्री- काउंसलिंग कैंप आयोजित हुआ!*

*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ के निर्देशानुसार 13 सितंबर को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है इस लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के साथ ही इसमें अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण किए जाने को लेकर आज डोर स्टेप प्रीकाउंसलिंग कैम्प का आयोजन न्यायालय परिसर भवानीमंडी में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति भवानीमंडी गौरव शर्मा एडीजे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए कनिष्ठ लिपिक राकेश द्वारा बताया गया की इस

प्री काउंसलिंग कैंप में न्यायालय के साथ अन्य विभागो ने भी अपने कैंप लगाए जिसमे काउंसलर पैनल लायर विकास चंद पाटीदार द्वारा सिविल138 एन आई एक्ट, वैवाहिक विवाद के राजीनामा योग्य चिन्हित प्रकरणों के साथ ही अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारो के मध्य प्री काउंसलिंग करवाई गई व प्रकरणों का निस्तारण करने के प्रयास किए गए इसी में चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में राहुल मेघवाल डीईओ, महादेव मेघवाल जीएनएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीमंडी के द्वारा उपस्थित रहे आमजन को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एवं सेवा देकर मौके पर लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग कैम्प में मांगीलाल सैनी, ऋषिकेश एवं बजरंग द्वारा उपस्थित किसानों एवं आमजन को कृषि से संबंधित जानकारी दी गई वहीं पंचायत समिति भवानीमंडी के कैम्प में महेश सोनी और सुरेंद्र कुमार द्वारा पेंशन, आवास, जन्म- मृत्यु पंजीकरण आदि के बारे में जानकारी दी गई।

*फोटो : प्री काउंसलिंग कैंप में उपस्थित पक्षकार*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!