अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से खण्डवा में होगी
मध्यप्रदेश एडहॉक चेस एसोसिएशन इंदौर द्वारा 25 एवं 26 अक्टूबर को खण्डवा में अन्तरराष्ट्रीय स्तर की ओपन रैपिड फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सिविल लाइंस स्थित अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल में किया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्पर्धा के मुख्य संरक्षक कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने प्रतियोगिता आयोजन स्थल का शनिवार को निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर भोजन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, खिलाड़ियों के परिजनों की बैठक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए l इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री प्रज्ञान गुप्ता, मेनेजर श्री सतीश पटेल , जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी. एस. सोलंकी आयोजन समिति के श्री सुनील शर्मा भी उपस्थित थे l
इस अवसर पर बताया गया कि प्रतियोगिता में कुल पुरस्कार राशि 3 लाख रुपए है l यह प्रतियोगिता एक रेटिंग प्रतियोगिता है
एवं इस प्रतियोगिता के आधार पर रेटिंग के नॉर्म्स पूरे करने पर खिलाड़ी को अन्तर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त होगी l इस बार ओपन होने के कारण देश भर के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं l उल्लेखनीय है कि गत अप्रेल माह में भंडारी पब्लिक स्कूल में आयोजित रेटिंग प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 600 से अधिक खिलाङ़ियों ने भाग लिया था l