*अवैध हथियार देसी कट्टे 2 कारतूस सहित आया पुलिस गिरफ्त में*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना अधिकारियों को चोरी की घटनाओं के आरोपियों, आदतन अपराधियों, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो एवं अवैध हथियारों की तस्करी के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये थे जिसकी परिपालना में पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी के द्वारा थाना पर विशेष टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को अवैध देशी कट्टे एवं 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करनें में सफलता मिली। पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा गठित दल को गश्त के दौरान जुल्मी तिराहा पिपलिया से एक अभियुक्त राजा बाबू कंजर 50 साल निवासी डेरा कंजरान नारायणपुरा थाना सदर जिला झालावाड़ को अवैध हथियार रखने को लेकर पकड़ने में सफलता मिली है पुलिस दल के द्वाराअभियुक्त के कब्जे से अवैध देसी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस के साथ बिना नंबर की मोटर सायकिल भी जब्त की गई। इस मामले में पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिफ्तार कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
*टीम में सराहनीय कार्य :-*
पु.नि. थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीणा, प्रधान आरक्षक जयदीप सिंह आरक्षक घनश्याम एवं रामेश चंद्र का सराहनीय योगदान रहा।
*फोटो – पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त*