कौशाम्बी: चाची की करतूत से रिश्ता शर्मसार, नेत्रहीन भतीजी को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने का आरोप
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
युवती के प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन कराने का भी आरोप, पीड़िता और उसकी मां ने एसपी से की शिकायत
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर दिया. चाची पर अपनी नेत्रहीन भतीजी के साथ जबरन रेप और वेश्यावृत्ति कराने का संगीन आरोप लगा है. पीड़िता और उसकी मां ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है|
दोनों आंखों से नेत्रहीन युवती को उसकी चाची ने करीब आठ महीने पहले उसे अपने घर बुलाया था. पीड़िता का आरोप है कि चाची ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसे न केवल शारीरिक शोषण के लिए मजबूर किया, बल्कि पैसे लेकर अन्य लोगों से उसका रेप भी करवाया. यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा, जिससे पीड़िता का जीवन नारकीय हो गया|
चाची ने पैसे के लालच में उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया. घर में अलग-अलग लड़कों को बुलाकर उसका शारीरिक शोषण करवाया. हालात तब और गंभीर हो गए, जब पीड़िता गर्भवती हो गई. इस पर भी चाची बाज नहीं आई. उसने इसे कारनामे को छिपाने के लिए उसका गर्भपात करा दिया|
युवती ने हिम्मत करके पूरी बात मां को बताई तो उनके होश उड़ गए. वो तुरंत कौशांबी के पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और शिकायत दी. उन्होंने चाची के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि उसकी नेत्रहीनता के कारण वह पहले ही कई कठिनाइयों का सामना कर रही थी और चाची की इस हरकत ने उसकी जिंदगी को और दयनीय बना दिया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है|