जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित कराये जाने के दिए निर्देश
News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज: जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों द्वारा भूमि विवाद, अवैध कब्जा, शस्त्र लाइसेंन्स के रेनुवल, पेंशन संबंधी प्रकरण, सड़क चौड़ीकरण, गाड़ियों की अवैध पार्किंग, बाउंड्रीवाल सहित अन्य समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को आश्वस्त किया कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है, उसका नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सहित भूतपूर्व सैनिक/आश्रित व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।