साइबर एवं बैंकिंग सुरक्षा संबंधी बैठक का आयोजन
दैनिक प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़ स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी
कोरिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस रूम में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं बैंकिंग सुरक्षा उपायों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के द्वारा की गई।
बैठक में जिले के अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं सभी प्रमुख बैंकों के प्रबंधक एवं साइबर सेल अधिकारी विनोद पासवान बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बिपिन लकड़ा तथा साइबर सेल स्टाफ उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई :
1. बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए रोकथाम हेतु बैंक अधिकारियों को ग्राहकों निरंतर जागरूक करने के निर्देश।
2. संदिग्ध लेन-देन की त्वरित सूचना साइबर सेल एवं पुलिस को उपलब्ध कराने पर बल।
3. खाताधारकों को OTP, पासवर्ड एवं पिन किसी के साथ साझा न करने हेतु जागरूक करना।
4. बैंकिंग स्टाफ के लिए साइबर सुरक्षा संबंधी नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय।
5. साइबर फ्रॉड के मामलों में त्वरित कार्रवाई हेतु बैंक एवं पुलिस के बीच समन्वय तंत्र को और सुदृढ़ करने
6. पर जोर दिया।
अध्यक्ष ने कहा कि साइबर अपराध एक गंभीर चुनौती है। इसे रोकने के लिए बैंक और पुलिस का आपसी सहयोग अत्यंत जरूरी है। बैंक ग्राहक भी सावधानी बरतकर स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी बैंक शाखाओं में साइबर जागरूकता पोस्टर, पंपलेट एवं डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से लोगों को सतर्क किया जाएगा।