Breaking News in Primes

प्रयागराज: सोराव थाना क्षेत्र के सघनगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर मां – बेटे की मौत, पहचान कराने में जुटी पुलिस

0 20

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: सोरांव थाना क्षेत्र के सधनगंज रेलवे फाटक के पास गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां सामने से आ रही एक ट्रेन के सामने अचानक एक महिला कूद गई। उसकी गोद में मासूम बेटी भी थी। लोगों की आंखों के सामने दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसी दौरान एक महिला अपने चार वर्ष की मासूम बेटी को लेकर वहीं खड़ी थी। इसी दौरान ट्रेन आ रही थी। जब तक लोग कुछ समझ पाते ट्रेन के आगे गोद में मासूम को लेकर कूद गई। इसके चलते घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

इसी बीच सूचना मिलने पर वहां सोरांव थाना की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। मां-बेटी के शवों की पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया। हालांकि सिर कुचल जाने के कारण ग्रामीण उसकी पहचान नहीं कर सके।

पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया। लोगों से पूछताछ भी की। साथ ही घटना से जुड़े अन्य बिंदुओं के विषय में भी जानकारी जुटा रही है। उधर ग्रामीणों की आशंका है कि संभवत: महिला घर में लड़ाई-झगड़ा या कलह से तंग आकर आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल घटना की सही जानकारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

इस संबंध में सोरांव के थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि घटना से महिला का सिर व चेहरा क्षत-विक्षत हो गया है। इसके कारण उसकी पहचान कराना कठिन हो गया है। फिलहाल पहचान की लगातार कोशिश की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!