Breaking News in Primes

मेगा स्वास्थ्य शिविर 30 अगस्त को रोशनी में होगा, सी.ई.ओ.डॉ.ने शिविर स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया

0 42

मेगा स्वास्थ्य शिविर 30 अगस्त को रोशनी में होगा, सी.ई.ओ.डॉ.ने शिविर स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया

 

इंदौर संभाग के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिले के खालवा विकाखण्ड के ग्राम रोशनी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 30 अगस्त को होगा। बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने स्वास्थ्य शिविर आयोजन स्थल पहुंचकर शिविर की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों के बैठने की व्यवस्था, दवा वितरण, ओ.पी.डी. की व्यवस्था व पैथोलॉजी संबंधित जांचों की व्यवस्था की जाए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रमेशचन्द्र खतेड़िया, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत खालवा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कटारिया व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डॉ. जुगतावत ने इस अवसर पर बताया कि स्वास्थ्य शिविर में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को विभिन्न बीमारियों की स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी। इंदौर के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा भी सेवाएं प्रदान की जायेगी। कैम्प में मरीजों के पंजीयन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी रहेगी। शिविर में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजिस्ट, जनरल मेडिसिन, जनरल फिजिशन, जनरल एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग, बाल हृदय रोग, गेस्ट्रोलॉजी, नाक कान गला रोग, रेडियाथेरेपी, रेडियोडायग्नोसिस, स्त्री रोग विशेषज्ञ, कैंसर, सिकलसेल, टी.बी., लेप्रोसी, सिलोकोसिस हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, दन्त रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग, क्षय रोग, कुष्ठ रोग जैसे विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकांे द्वारा इन रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जायेगा। साथ ही मरीजों को एक्स-रे, ई.सी.जी., सोनोग्राफी, पेथालॉजी जांच, सिकल सेल जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध होगी व दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण पत्र, सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आवश्यक प्रबंध किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!